News in Brief

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

azadi ka amrit mahotsav

विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि देश के प्रत्येक घर को कनेक्टीविटी मिले और कवरेज की गुणवत्ता में सुधार आये – श्री अश्विनी वैष्णव

दूरसंचार विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों का सम्मेलनः दूरसंचार की प्रगति-गाथा को आगे बढ़ाने के लिये विभाग और उद्योग साथ आए

Posted On: 15 SEP 2022 10:01AM by PIB Delhi

संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश में प्रत्येक घर तक कनेक्टीविटी सुनिश्चित करने तथा कवरेज की गुणवत्ता में सुधार लाने के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों को अपनी मानसिकता में सजग बदलाव लाने की आवश्यकता है; जिसके लिये जरूरी है कि वे नियमवालियों से आगे निकलकर विकासात्मक समझ से काम लेना शुरू करें। श्री वैष्णव कल क्षेत्रीय अधिकारियों, मुख्यालय के विभागीय अधिकारियों और औद्योगिक प्रतिनिधिनियों के दो दिवसीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सुबह के सत्र के सम्मेलन का उद्घाटन संचार राज्यमंत्री श्री देवूसिंह चौहान ने किया। दोपहर के सत्र में दूरसंचार सेक्टर से जुड़े विभिन्न विषयों पर संयुक्त हितधारकों के कार्य-समूहों के निष्कर्षों और सिफारिशों को संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और संचार राज्य मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002MC89.jpg

श्री अश्विनी वैष्णव ने सार्वभौमिक डिजिटल समावेश के संदर्भ में बेहतर दूरसंचार कनेक्टीविटी, विशेषकर डिजिटल अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, उसके महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों, मुख्यालय, उद्योग जगत और अकादमिक जगत के बीच सहयोग से ही प्रौद्योगिकी की बदलती प्रकृति के अनुरूप दूरसंचार सेक्टर को आगे बढ़ाया जा सकता है। श्री वैष्णव ने कहा कि मौजूदा पुरातन दूरसंचार अधिनियमों की जगह भविष्य के लिये तैयार तथा मजबूत दूरसंचार नियमों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विषय में एक मसौदा जल्द परामर्श/फीडबैक के लिये जनता के सामने रखा जायेगा।

इसके पूर्व, सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये श्री देवूसिंह चौहान ने देश को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मार्ग पर आगे बढ़ाने में दूरसंचार की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने हाल में 5जी की सफल नीलामी और दूरसंचार में अन्य सुधारों के लिये सभी हितधारकों तथा दूरसंचार विभाग की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दूरसंचार की प्रगति-गाथा को आगे बढ़ाने के लिये, सम्मेलन लागू करने योग्य विचारों तथा समाधानों तक पहुंचेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OWSE.jpg

सम्मेलन 15 सितंबर, 2022 को भी जारी रहेगा और इस दौरान दूरसंचार सेक्टर के प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चायें होंगी और प्रस्तुतिकरण दिये जायेंगे।

***

एमजी/एएम/एकेपी

(Release ID: 1859458) Visitor Counter : 12