नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम होती दिख रही है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 7वें दिन कोरोना के नए मामलों में (Delhi Corona Latest Update) गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है.

संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक के संकेत

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12651 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 13,336 मामले सामने आए थे यानी एक दिन में 685 मामलों की गिरावट आई है. बात करें दो दिनों की लगभग 5 हजार मामलों में कमी आई है. ये लगातार 7वां दिन है जब दिल्ली में नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. इसी दौरान 13306 लोग ठीक भी हुए हैं. ऐसा दिल्ली में लगभग महीने भर बाद हुआ है जब लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम मामले सामने आए हैं. हालांकि बीते 24 घंट में 319 लोगों ने कोरोना से जंग लड़ते हुए जान गंवाई है. जबकि इससे पहले यानी 8-9 मई को 273 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. 

कितना है पॉजिटिविटी रेशियो?

दिल्ली में अब तक 13,36,218 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कुल 19,663 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 12,31,297 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. फिलहाल 85, 258 एक्टिव केस हैं, पॉजिटिविटी रेशियो 19.10 है.

28 अप्रैल से लेकर 10 मई तक के आंकड़े 

10 मई- 12651 
9 मई- 13,336
8 मई – 17,364
7 मई – 19,832,
6 मई – 19,133
5 मई – 20,960
4 मई – 19,953 
3 मई – 18,043
2 मई – 20,394
1 मई – 25,219
30 अप्रैल – 27,047
29 अप्रैल – 24,235 
28 अप्रैल – 25,986

यह भी पढ़ें: फिर टला कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, इस बार कोरोना के चलते लिया गया फैसला

M3M ग्रुप ने बढ़ाया हाथ
इस बीच M3M फाउंडेशन ने गुरुग्राम के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा समेत भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इंडियन एयर फोर्स के साथ हाथ मिलाया है. M3M ग्रुप और इंडियन एयर फोर्स के सहयोग से गुरुग्राम में बनाए गए 150 बेड वाले निःशुल्क कोविड केयर सेंटर में किसी भी मरीज को कोविड केयर सेंटर से हॉस्पिटल में शिफ्ट करने के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा भी उपलब्ध है. इसे लेकर एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन व हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निरंतर सहयोग से गुरुग्राम के सेक्टर-67 स्थित ओकेआर (OKR) अपार्टमेंट में 150 बेड वाला कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है.

LIVE TV