News in Brief

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Wave Second Wave India)  के दौरान हालात बेकाबू हुए तो पूरी दुनिया से भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ें. अमेरिका से लेकर  यूरोप और दक्षिण एशिया तक से भारत के लिए मदद आनी शुरू हो गई है. उम्मीद है कि जल्द ही देश में कोरोना काबू में होगा.

इस बीच वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला (Pfizer CEO Albert Bourla) ने कहा है कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से 7 करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत (India) के लिए भेज रही है.

फाइजर इंडिया के जरिए संदेश

उन्होंने फाइजर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा, ‘हम भारत में कोविड-19 (Covid-19) के वर्तमान हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत के सभी लोगों के साथ हैं.’ उन्होंने यह मेल लिंक्डइन पर पोस्ट किया है. उन्होंने ये भी लिखा, ‘हम इस बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपनी कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी मानवीय राहत के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.’

जल्द पहुंचेगी मदद

उन्होंने कहा कि फिलहाल अमेरिका, यूरोप और एशिया के वितरण केंद्रों में फाइजर के सहयोगी इन दवाओं को तेजी से भारत भेजने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बूर्ला ने कहा, ‘हम ये दवाइयां दान कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि देश के हर सार्वजनिक अस्पताल में प्रत्येक जरूरतमंद कोविड-19 रोगी को फाइजर की दवाएं मिल सकें.’

उन्होंने कहा, ‘सात करोड़ अमरीकी डालर से अधिक मूल्य की इन दवाओं को तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा, और हम सरकार तथा अपने एनजीओ साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे.’

VIDEO