Scottish Leader Calls for new Referendum: स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने सांसदों से कहा है कि उनकी योजना 19 अक्टूबर 2023 को स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता पर एक नया जनमत संग्रह कराने की है. स्टर्जन ने कहा कि पूछा जाने वाला प्रश्न वही होगा, जो स्कॉटलैंड के 2014 के स्वतंत्रता जनमत संग्रह में था कि ‘क्या स्कॉटलैंड को एक स्वतंत्र देश होना चाहिए?’

2014 में भी हुआ था जनमत संग्रह

स्कॉटलैंड के मतदाताओं ने 2014 के जनमत संग्रह में स्वतंत्रता के विचार को खारिज कर दिया था, जिसमें 55 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा था कि वे ब्रिटेन का हिस्सा बने रहना चाहते हैं.

बोरिस जॉनसन ने किया विरोध

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) की सरकार ने स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता के लिए एक नए जनमत संग्रह का विरोध किया है और कहा है कि इस मुद्दे को 2014 के जनमत संग्रह में सुलझा लिया गया था.

ब्रिटिश पीएम ने बनाई थी कमेटी

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की एकता कायम रखने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने कैबिनेट की एक कमेटी बनाई थी. उनके इस फैसले को इस बात का संकेत माना जा रहा था कि ब्रिटेन में देश की एकता कायम रखने को लेकर चिंताएं लगातार गहराती जा रही हैं. 

ये भी पढ़ेंः World Most Scary Island: दुनिया का सबसे डरावना आइलैंड, जहां जा चुकी है डेढ़ लाख से अधिक लोगों की जान

LIVE TV