लखनऊ: महिलाओं और अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में पैनिक बटन लगाने की तैयारी की जा रही है. इस खबर से रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी. पब्लिक सेफ्टी में बसों को ट्रेस करने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही रोडवेज की बसों में जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.
बसों में लगाए जाएंगे GPS डिवाइस और पैनिक बटन
रोडवेज बसों में जीपीएस डिवाइस और पैनिक बटन लगाए जाएंगे. इन दोनों के लगने से यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. ये दोनों सिस्टम एसी और नॉन एसी बसों में लगाए जाएंगे. जीपीएस के जरिए हर समय बसों के संचालन पर भी नजर रखी जा सकेगी.
प्रयागराज: किताब कारोबारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी, दी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
निर्भया फंड से खर्च की जाएगी रकम
इन सबके लिए निर्भया फंड से रकम खर्च की जाएगी. फंड से करीब 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. निर्भया फंड से रोडवेज की 11 हजार 750 बसों में पैनिक बटन और जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. इस प्रस्ताव को मंजूरी मंगलवार को हुई परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में लिया गया.
28 मई को जारी होंगे टेंडर
इस संबंध में 28 मई को टेंडर जारी किए जाएंगे और 11 जून को टेंडर फाइल होंगे. टेंडर लेने वाली कंपनी अपना कमांड सेंटर बनाकर डायल 100 से जोड़कर इस सुविधा को संचालित करेंगी.
रोडवेज कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना जरूरी
इसके अलावा रोडवेज कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना जरूरी होगा. इसके लिए डिपो स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे. मंगलवार को इस संबंध में एक पत्र एमडी ने सभी जिलाधिकारियों को भेजा है. इसके लिए डिपो में रोडवेज कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा.
प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी की भरी पंचायत में जमकर पिटाई, 5 साल के लिए गांव से निकाला
WATCH LIVE TV