देहरादून: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट के रेट निर्धारित कर दिए हैं. अब प्राइवेट लैब में निजी और हॉस्पिटल्स द्वारा भेजी जाने वाले सैंपल्स की जांच किसी 700 रुपये में हो सकेगी. वहीं, अगर निजी लैब द्वारा कोविड संभावित व्यक्ति के घर जाकर जांच की जा रही है, तो RT-PCR टेस्ट के लिए जीएसटी सहित 900 रुपये देने होंगे.
Shocking Video: ऐसे Daring हैं ये ट्रक चालक, खाई के पास जान पर खेल कर करते हैं ड्राइव
प्रावधानों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
बता दें, राज्य सरकार द्वारा प्राइवेट प्रयोगशालाओं में सरकारी हॉस्पिटल से किये जाने वाले टेस्ट की दर, जीएसटी सहित 400 रुपये होगी. वहीं, ये निर्देश भी दिए गए हैं कि संशोधित दरों से अधिक पैसे अगर वसूले गए या उक्त प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तो महामारी अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा और संचालक समेत अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
CM योगी के आदेश का असर; लखनऊ लाई गई कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप, अब मिलेगी राहत
उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8390 नए मामले सामने आए. वहीं 118 मरीजों ने महामारी के चलते दम तोड़ दिया. इसके अलावा, राज्य में एक्टिव केस 71 हजार के पार पहुंच चुके हैं. शनिवार को 4771 मरीजों के ठीक होने की भी खबर आई थी. यानी 4771 मरीज स्वस्थ होकर घरवापसी कर चुके हैं.
69000 शिक्षक भर्ती: 5000 पदों पर जल्द होने वाली है भर्ती, जान लें सारी डिटेल्स
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2,38,383 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 1,58,903 स्वस्थ हो गए हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट ने जो रिपोर्ट जारी की थी, उसके अनुसार राजधानी देहरादून में ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित (3430) मरीज मिले हैं. वहीं,
हरिद्वार जिले में 812,
नैनीताल में 636,
ऊधमसिंह नगर में 1159,
पौड़ी में 230,
टिहरी में 424,
रुद्रप्रयाग में 271,
पिथौरागढ़ में 208,
उत्तरकाशी में 266,
अल्मोड़ा में 247,
चमोली में 175,
बागेश्वर में 237
चंपावत में 322 संक्रमित पाए गए हैं.
WATCH LIVE TV