News in Brief

गाजियाबाद: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने गाजियाबाद में व्यापक सैनिटाइजेशन कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बीते 6 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया.

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में खुला कोविड अस्पताल, इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

किसान आंदोलन के बहाने विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही हैं
इस 26 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ है. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसको 12 विपक्षी पार्टियों ने अपना समर्थन ​दिया है. इस बारे में जब जनरल वीके सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां राजनीति कर रही हैं.

ब्लैक और वाइट फंगस के बाद ‘Yellow Fungus’ ने दी दस्तक, UP में यहां मिला पहला केस 
 
कृषि कानूनों में कमी न बताकर रद्द करने की मांग राजनीतिक
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ कई दौर की वार्ता हुई. उनसे कृषि कानूनों में क्या गलत है इस बारे में पूछा गया तो बोले कोई सुझाव नहीं है, इन काले कानूनों को वापस करो. आप बताओगे नहीं तो आपका इलाज कैसे होगा. गोली तो आपको वही दी जाएगी, जो तकलीफ है. सिर्फ कानून वापस ले लो पर अड़े रहना राजनीति है, आंदोलन नहीं.

यूपी में कोरोना कर्फ्यू की नई गाइडलाइन में किसानी से जुड़ी दुकानों को छूट, बाकी सब 31 मई तक बंद

बटन दबाओ और टिका आ जाएगा ऐसा नहीं होता: वीके सिंह
कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रोडक्शन की एक कैपेसिटी होती है. कंपनियों द्वारा धीरे-धीरे प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है. जितना टीकाकरण भारत मे हुआ उतना कहीं नहीं हुआ है. एक बटन दबाओ और टिका आ जाएगा ऐसा नहीं होता है. हमारी जनसंख्या भी ज्यादा है. यह राजनीति का विषय नहीं है.

UP के हर वैक्सीनेशन सेंटर पर बनेगा अभिभावक बूथ, 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को प्राथमिकता

गाजियाबाद के 126 गांवों में दमकल की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन
कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद फायर सर्विस की 8 गाड़ियों की मदद से जिले के कुल 126 गावों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दमकल की गाड़ियों को गांवों को ओर रवाना किया.

WATCH LIVE TV