प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में अब उन मोहल्लों को राहत मिलेगी जहां पर कोरोना संक्रमण कर हो रहा है. कटरा, मम्फोर्डगंज, हाशिमपुर, बाईका बाग, कीडगंज जैसे 148 इलाकों से प्रशासन की बैरिकेडिंग आज से हट जाएगी. प्रशासन ने लगभग एक महीने बाद इन इलाकों से बैरिकेडिंग हटाने का निर्णय लिया है. इन मोहल्लों को कोरोना संक्रमितों के मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बनाया गया था.
हर जिले में बनेंगे ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ, योगी सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
बंद किए गए थे इन इलाकों के बाजार, बनाए गए थे कंटेनमेंट जोन
16 अप्रैल को कटरा बाजार को सील किया गया था. 18 अप्रैल को 2 और इलाकों को सील किया गया था. इसके बाद सबसे ज्यादा 32 क्षेत्र 19 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. 20 अप्रैल को 13, 21 अप्रैल को 11, 22 अप्रैल को 12, 23 अप्रैल को नौ, 24 अप्रैल को 12, 25 अप्रैल को 16, 29 अप्रैल को 7, दो मई को 14, चार मई को तीन, पांच मई को 10 और छह मई को सात इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. इन सभी इलाकों में दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया था.
योगी सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
वहीं कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नजर अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में है. तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा बताई जा रही है, इसलिए सरकार ने तय किया है कि जिन अभिभावकों के छोटे बच्चे हैं उन्हें टीकाकरण में वरीयता दी जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथन ने सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने के निर्देश भी दिए हैं. तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा देखते हुए फैसला लिया गया है.
31 मई तक कर्फ्यू बढ़ा
इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 31 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है. बाजारों में जरूरी चीजों की दुकानें छोड़कर किसी और चीज की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता नजर आने लगा है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या कोरोना वायरस संक्रमण के नए मिले मामलों के मुकाबले करीब तीन गुनी रही है. यहां पिछले 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द
WATCH LIVE TV