News in Brief

Buxar: कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक साथ दर्जनों की संख्या में गंगा में लाशों के अंबार लगने का मामला सामने आने के बाद बक्सर तथा उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे “मेरा-तेरा” कह एक दूसरे के मत्थे मढ़ना शुरू कर दिया है. 

बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि जो भी लाशें गंगा से मिली हैं. वह बक्सर जिले की ही हैं ऐसा कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लाशें बहकर बक्सर की सीमा में पहुंची है.

इस मामले में गाजीपुर जिले के जिला पदाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उन शवों को अपना मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि शव को गंगा में प्रवाहित करने की परंपरा रही है. साथ ही पूरे हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति कहीं पर जाकर शव को प्रवाहित कर सकता है. ऐसे में यह कहना कि शव गाजीपुर से या किसी अन्य जगह से आ रहे हैं उचित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, RJD बोली-सबको अरेस्ट करें CM नीतीश

पकड़े गए भभुआ से शवों को बहाने जा रहे लोग
इस मामले में दोनों ही राज्यों की पुलिस ने रिवर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. यूपी के अधिकारी ने कहा कि सोमवार की शाम करीब एक दर्जन लोग भभुआ की तरफ से शवों का जल प्रवाह करने हेतु प्रवेश कर रहे थे, जिन्हें चेक पोस्ट पर रोका गया तथा उनके स्वजनों के शवों शवदाह कराया गया. ऐसे में यह स्पष्ट है कि शवों को यूपी का कहना उचित नहीं है. 

गंगा में मिलने वाले करीब 71 शवों को दफन किया गया है
इसके पूर्व बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी सोमवार की रात महादेवा घाट एवं उसके आसपास के घाटों पर पहुंचे और गंगा से निकाले गए कुल 71 शवों के डीएनए टेस्ट एवं कोविड-19 टेस्ट के लिए नमूने लेकर उन्हें लैब में भेजा. दूसरी तरफ बरामद शवों को गंगा के किनारे ही दफन कर दिया.

मृत्यु कैसे हुई है इसकी हो रही है जांच 
एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों की मृत्यु कैसे हुई है इसकी जांच की जाएगी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि शव यहां कैसे पहुंचे? भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की सीमा से अपने जिले की सीमा में पहुंचे हैं. हालांकि, मामले की जांच पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. 

ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो ड्रोन कैमरे से भी घाटों की निगरानी करने की तैयारी की जा रही है. यह करने से यह बात साफ हो जाएगी कि शव कहां से बहाए जा रहे हैं.

(इनपुट- रवि मिश्रा)