News in Brief

नीलम पडवार/कोरबा: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही कोरबा में भी कलेक्टर ने अनलॉक का आदेश जारी कर दिया है. 

ये रहेगा खुला 
जिसके मुताबिक सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान,ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट/सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी/बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम शाम 6 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है. 

ये भी पढ़ें-CG के रायपुर, बिलासपुर समेत 9 जिलों में छूट के साथ लॉकडाउन खुला, जानें क्या-क्या रहेगा ओपन

ये सब रहेगा बंद
वहीं आगामी आदेश तक सभी मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल तथा सिनेमा हॉल/थियेटर आदि बंद रहेंगे. शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर सभी प्रकार की कोचिंग क्लासेंस और अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी.

कलेक्टर ने साफ कहा है कि किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजन पर भी प्रतिबंध रहेगा. साथ ही रिसॉर्ट, धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आदि भी पूरी तरह बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बुधवार से बड़ी छूट दे दी गई है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद समेत ज्यादातर जिलों को अनलॉक कर दिया गया है. जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सुविधाओं में छूट देने का निर्णय लिया गया.

इस शर्त पर किया जा रहा अनलॉक
अनलॉक शुरू करने से पहले सरकार ने शर्त रखी थी कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 8 फीसदी से कम है, वहां लॉकडाउन खत्म किया जाएगा. लिहाजा शुरूआत में कम संक्रमण वाले राज्य के 9 जिलों में छूट के साथ लॉकडाउन खत्म करने का फैसला लिया गया है.

Watch LIVE TV-