News in Brief

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने सोमवार को वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी किया. आतिशी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पूरे देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जो कि पहली वेब से बहुत ज्यादा गंभीर है. इसमें मृत्यु दर और संक्रमण दर बहुत ज्यादा है. कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है. इसलिए जरूरी है कि हम दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में रोजाना अवगत कराएं, ताकि पता रहे कि कब तक दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लग सकती है. 

विधायक आतिशी ने कहा कि इस समय कोरोना की दो वैक्सीन, कोवैक्सीन और कोविशील्ड  उपलब्ध हैं. इसके अलावा दो श्रेणियों में टीकाकरण किया जा रहा है. पहली श्रेणी में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है. इस श्रेणी के लिए 10 मई की सुबह तक कोवैक्सीन की 2,23,750 डोज और कोविशील्ड की 2,43,440 डोज उपलब्ध थीं. इसका मतलब हमारे पास आज सुबह तक कुल 4,67,190 डोज उपलब्ध थीं. 

दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए आज के बाद कोवैक्सीन का 1 दिन और कोविशील्ड का 4 दिन का स्टॉक बचेगा. दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन की 6 दिन और कोवीशील्ड की 5 दिन की वैक्सीन बचेगी. दिल्ली सरकार को वैक्सीन नहीं मिली तो कोवैक्सीन केंद्रों को कल शाम से और कोवीशील्ड वैक्सीनेशन केंद्रों को 4 दिन बाद बंद करना पड़ेगा.

उसी तरह दूसरी श्रेणी में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीन लगायी जा रही है। इस श्रेणी में हमारे पास 10 मई की सुबह तक कोवैक्सीन की 47,980 डोज और कोविशील्ड  की 2,26,480 डोज मौजूद थीं. इसका मतलब 2,74,460 वैक्सीन की डोज हमारे पास मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि रविवार होने की वजह से 9 मई को वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. अब सोमवार सुबह फिर से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. दिल्ली में 10 मई की सुबह तक दोनों श्रेणियों में 38,96,550 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. 8 मई को 1,28,440 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. 

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को 96 स्थानों की 396 साइट पर वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को 470 साइट पर वैक्सीन लगाई जा रही है. 

 विधायक आतिशी ने कहा कि अगर हम मान लें कि 10 मई को भी उसी रफ्तार से वैक्सीनेशन होगा जितना कि शनिवार को हुआ था. ऐसी स्थिति में आज शाम के बाद हमारे पास 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन की 6 दिन की वैक्सीन बचेगी और कोवीशील्ड की 5 दिन की वैक्सीन बचेगी. इसका मतलब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 6 दिन तक कोवैक्सीन की वैक्सीन लगा सकते हैं, जबकि कोविशील्ड  की 5 दिन तक वैक्सीन लगा सकते हैं. उसके बाद दिल्ली के पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी में 18 से 44 वर्ष के युवा बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं और पंजीकृत कर रहे हैं. ऐसे में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए सोमवार के बाद कोवैक्सीन का सिर्फ 1 दिन का वैक्सीनेशन स्टॉक बचेगा. इसका मतलब है कि कल शाम के बाद जिन जिन केंद्रों पर कोवैक्सीन लगायी जा रही है, वह वैक्सीनेशन सेंटर दिल्ली सरकार को बंद करने पड़ेंगे. वहीं कोवीशील्ड का स्टॉक 4 दिन का मौजूद है. ऐसे में 4 दिन के बाद से जिन-जिन स्थानों पर कोवीशील्ड की वैक्सीनेशन लगाई जा रही है, उनको भी हमें बंद करना पड़ेगा.

 विधायक आतिशी ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध करवाएगी. दिल्ली सरकार 1.34 करोड़ वैक्सीनेशन का ऑर्डर भारत बायोटेक को और सीरम इंस्टीट्यूट को दे चुकी है. वैक्सीन जैसे-जैसे आ रही है उनका भुगतान भी लगतार किया जा रहा है. जब तक केंद्र सरकार हमारी वैक्सीन की मांग को अनुमति नहीं देगी और जब तक हमें वैक्सीन नहीं पहुंचवाएगी, तब तक दिल्ली के लोगों को वैक्सीन नहीं लगा पाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द कोवैक्सीन और कोविशील्ड  का स्टॉक हमारे पास आएगा, वरना दिल्ली सरकार को कल शाम के बाद से वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ेंगे.