Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित लोगों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी इजाफा होता दिख रहा है. आए दिन लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवा रहे हैं. कई मां-बाप अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देख रहे हैं तो कहीं बच्चों के सिर से मां बाप का साया उठ रहा है. ऐसे में सरकार अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है कि वह जल्द से जल्द इस महामारी पर काबू पा सके.
जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना के 13,466 नए केस मिले हैं. जिसमें पटना नंबर वन पर है. यहां 2,410 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. राजधानी पटना समेत 13 जिलों में कोरोना का प्रभाव सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से राहत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उठाए कदम, 15 जगहों पर लगेंगे Oxygen Plant
ये जिले हैं-
- मुजफ्फरपुर 630
- मुंगेर 603
- नालंदा 548
- प चंपारण 537
- गया 517
- सुपौल 513
- भागलपुर 512
- सारण 509
- वैशाली 509
- बेगूसराय 488
- पूर्णिया 459
- सीवान 425
बता दें कि बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार नियंत्रण प्रयास कर रही है. बढते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चार मई, मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 5 से 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया था.
ये भी पढ़ें- बाढ़ व सुखाड़ से निपटने की पूरी तैयारी रखें: नीतीश कुमार
साथ ही बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस की तिरछी नजर है. पुलिस मजे के लिए बाहर निकलने वालों को बख्शने के बिलकुल मूड में नहीं है. इसके लिए वो जहां लोगों को समझा रही है, वहीं हल्का बल प्रयोग करने से भी पीछे नहीं हट रही. शासन-प्रशासन हर हाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक चाहता है.