शामली/शोएब रजा: शोले फिल्म का एक सीन आपको याद होगा, जिसमें वीरू अपनी बसंती के लिए टंकी पर चढ़ जाता है. ठीक ऐसा ही नजारा शामली में देखने को मिला है. यहां पत्नी के मायके जाने पर पति टावर पर चढ़ गया और वापस बुलाने की मांग करते हुए लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मोहल्लेवासियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर युवक को टावर से नीचे उतारा. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के शाहविलात मोहल्ले का है. यहां रहने वाले मोहम्मद गय्यूर हसन का रविवार को अपनी पत्नी सितारा से बच्चों की पिटाई को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सोमवार को पत्नी अपने परिजनों के साथ अपने मायके छपरौली चली गई. पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से गमजदा पति मंगलवार को अपने घर के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जब मोहल्लेवासियों ने युवक को टावर पर चढ़े देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. युवक को टावर पर चढ़ा देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
ये भी पढ़ें- कालाबाजारी से परेशान आंध्र प्रदेश का युवक ब्लैक फंगस की इंजेक्शन लेने पहुंचा उत्तर प्रदेश
पुलिस ने किया चालान
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से नीचे उतरने की बात कही, तो अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग करते हुए जान देने की धमकी देने लगा. हालांकि, मोहल्ले वासियों की मदद और पुलिस के आश्वासन के बाद गय्यूर टावर से नीचे उतर आया. फिलहाल पुलिस एहतियात के तौर पर गय्यूर को हिरासत में थाने लेकर गयी है. बताया जा रहा है कि पत्नी को मायके से बुलाया जा रहा है. वहीं, इस तरह की घटना करने के मामले में पुलिस ने गय्यूर का धारा 151 में चालान किया है.
ये भी पढ़ें- जानते हैं सरकारी कामों में तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाल का क्या होता है रोल? जानें यहां
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गय्यूर से इस बारे में बात की गई, तो उसने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. रविवार के दिन उसकी पत्नी ने उसके बेटे की पिटाई कर दी थी. जिससे नाराज होकर गय्यूर ने अपनी पत्नी को धमकाया, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बात से नाराज पत्नी अपने मायके चली गई. गय्यूर ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के बिना नहीं रह सकता, इसलिए उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने उसे पत्नी व बच्चे वापस दिलाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें- Viral Video: कछुआ-खरगोश के बीच हुई रेस, देखें किसने मारी बाजी
WATCH LIVE TV