

आजमगढ़: अंधे के हाथ लगी बटेर की कहानी चरितार्थ होते हुए देखने को मिली. जब एक व्यक्ति आजमगढ़ की सड़कों पर सब इंस्पेक्टर की वर्दी और हाथ में रूल लेकर सड़कों पर रौब जमाता दिखा. पहनी हुई वर्दी भी सब इंस्पेक्टर की जिसे स्टार बैच, डोरी, सिटी के साथ पहना हुआ था. जहां-जहां यह व्यक्ति जाता वहां भीड़ लग जाती और उसे देखने के लिए लोग जुटे रहते थे. यह मामला चर्चाओं में बना रहा.
बातचीत के दौरान उसने अपना नाम, पता भी बताया. कहा कि इस वर्दी को पहनकर मैं घूम रहा हूं, यह मैंने बाजार से खरीदी है. आप भी चाहों तो जाकर खरीद लो, कीमत 300 तो किसी की कीमत 600 रुपये है. इन सारी बातों को पुलिस के सामने बयां करता यह व्यक्ति अपनी विक्षिप्त हालत में इस तरह की प्रतिक्रिया को दर्शा रहा था. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति से पूछताछ में पता लगाया कि यह किसी दुकान से सीनियर इंस्पेक्टर की पूरी वर्दी पैसे देकर खरीदी है और उसे पहनकर इलाके में घूम रहा है.
जिस पर स्थानीय पुलिस ने उसकी वर्दी उतरवा कर उसमें लगे स्टार बैच को निकलवा दिया. और इस पूरे मामले में पुलिस दोषी दुकानदार को बताते हुए पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बिना किसी पहचान पत्र और आईडी के बगैर कोई भी दुकानदार किसी को वर्दी नहीं बेच सकता है.
WATCH LIVE TV