
Badaun road accident
बीते शुक्रवार की रात में संभल जिले के बहजोई निवासी गौरव अपनी कार से ससुराल बिसौली के मोहल्ला मौर्य कॉलोनी आए थे. उनके साथ में उनकी मां मीरा (48), साडू सुमित (23) पुत्र सोहनलाल निवासी बहजोई भी थे. उनकी कार बहजोई के ही चालक कपिल (24) पुत्र चेतन चलाकर लाए थे.

सांकेतिक तस्वीर