News in Brief

Jaipur : श्री दिगंबर जैन समाज (Shri Digambar Jain Society) की पहल से कोरोना संक्रमितों का उपचार होगा. जयपुर के मालवीय नगर में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का मंत्री शांति धारीवाल ने उद्घाटन किया. श्री दिगम्बर जैन समाज जयपुर एवं प्रबन्धकारणी कमेटी दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के संयुक्त प्रयासों स इसे शुरू किया गया. अपभ्रंश अकादमी सन्मति भवन की ऊपरी दो मंजिलों में बना यह सेंटर सभी चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त है. 

यह भी पढ़ें- Sikar Covid-19: ग्राहकों से गुलजार रहने वाले बाजारों में पसरा सन्नाटा, सख्ती का दिखा असर

सेंटर पर 50 बेड की सुविधा है, जल्द ही इसे बढ़ाकर 75 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी. अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया कि 10 दिन के भीतर इस सेंटर को तैयार कर शुरू किया गया है. 

उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्य सचिव अशोक जैन, महेंद्र कुमार पाटनी, सुभाष जैन जौहरी, विवेक काला, राजीव जैन गाजियाबाद, प्रमोद जैन, सुधीर गोधा, अजय गंगवाल, यश कमल अजमेरा और भारत भूषण जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. 

मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कहा कि विभिन्न समाजों के आगे आने से कोविड पेशेंट की केयर में सरकार को भी मदद मिली, उन्होंने समिति के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की.

यह भी पढ़ें- Sikar: वैक्सीनेशन में आ रही यह बड़ी समस्या, DM बोले- ठीक करने का कर रहे प्रयास