शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक आदिवासी परिवार में मां-बाप की लड़ाई में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल बच्चा अपने मां-बाप की लडाई में बीच बचाव करा रहा था, इसी बीच उसके पिता ने उसे लात मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तड़के सुबह शराब पीकर आरोपी कर रहा था झगड़ा
मामला मंगलवार की सुबह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पुरानी शिवपुरी के महल सराय का है. जहां शोकीन आदिवासी नाम का शख्स शराब के नशे में धुत्त होकर सुबह 5 बजे अपनी पत्नि से झगड़ रहा था. तभी झगड़े की आवाज सुनकर घर में सो रहे 10 वर्षीय राजीव की नींद खुल गई. वह लड़ाई में बीच-बचाव करने लगा. नशे में धुत पिता ने बेटे राजीव को लात मारी, जिससे उसका सिर दिवार पर जा लगा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने परिवार के साथ न रहते हुए पास के ही गांव में एक महिला के साथ रहता है. वह घटना की सुबह महल सराय पहुंचा था. उसके अवैध संबंधों के चलते ही पति पत्नी में विवाद हो रहा था.
घटना के बाद पड़ोसियों ने इस मामले की सूचना देहात थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस फरार पिता की तलाश में जुट गई है.
पड़ोसी ने किया डेढ़ साल की बच्ची से रेप
इसके साथ ही शिवपुरी में एक डेढ़ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला भी सामने आया है. नशे की हालत में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
मामला शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र का है. तलैया मोहल्ले में रहने वाली बच्ची अपने पड़ोस में रहने वाले महेश धनुक के घर खेलने गई थी. तभी शराब के नशे में धुत महेश ने वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. साथ ही बच्ची को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
Watch LIVE TV-