नई दिल्ली: जब भी क्रिकेट के मैदान में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की बात की जाती है हर किसी के जेहन में भारत (India) के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) का नाम आता है है. इन दोनों क्रिकेटर्स ने क्रमश: टी-20 इंटनेशल और वनडे में ऐसा करिश्मा किया है.
वसीकरण ने मचाया धमाल
अब टी-10 में भी एक भी एक बल्लेबाज ने युवी के इस कारनामे को दोहराया है. यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS T10) के दौरान बेयर यूएरडिगेन बूस्टर्स (Bayer Uerdingen Boosters) टीम के बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया.
Aritharan Vaseekaran does a @YUVSTRONG12 as he hits six consecutive sixes in an over in a ECS T10 League game while representing Bayer Uerdingen Boosters against Koln Challengers.
Video Link: https://t.co/xD7ToFV0cz#cricket pic.twitter.com/JY4o2sGDMD
— Bouncer Avenue (@BouncerAvenue) May 21, 2021
VIDEO: अरिथरन वसीकरण के 6 छक्कों को देखने के लिए यहां क्लिक करें
आयुष शर्मा की गेंद की धुनाई
अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) पारी के 5वें ओवर में कोल्न चैलेंजर्स (Koln Challengers) टीम के पेसर आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के सभी 6 गेंदों की जबरदस्त धुनाई करते हुए बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.