News in Brief

Patna: बिहार की राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद सरकार ने अब ब्लैक फंगस को पैन्डेमिक (Pandemic) घोषित कर चुकी  है. राज्य में अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं, इस बीमारी के चलते पटना के 100 से ज्यादा अस्पतालों को बच्चों के इलाज के लिए तैयार किया जा रहा हैं. इसी के साथ जिला प्रशासन ने 12 सरकारी और 90 निजी हॉस्पिटल में उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Black Fungus से घबराए नहीं, कोरोना की तरह इससे भी जीती जाएगी जंग: डॉक्टर तारा श्वेता आर्य

अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, वेंटिलेटर की व्यवस्था का आंकलन प्रशासन की तरफ हो रहा है. यह आंकलन 14 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या को देखते हुए किया जा रहा है. सरकार तीसरी लहर की तैयारी कर रही हैं और छोटे बच्चों के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.

साथ ही इससे संबंधित दवाइयों एवं इंजेक्शन के उत्पादन में भी बढ़ोतरी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, इससे पीड़ित मरीजों को सिर में दर्द, स्किन एलर्जी, काली पपड़ी जमना, आंखें लाल हो जाना जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने इस बीमारी से लड़ने की भी पूरी तैयारी शुरू कर दी हैं.