रायपुर: Chhattisgarh 12th Board Exam 2021(CGBSE): कोरोना काल में स्थगित हुईं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने निर्णय लेते हुए 12वीं बोर्ड (12th Board Exam) की परीक्षा लेने के निर्देश जारी किए. बोर्ड की परीक्षाएं कुछ-कुछ ओपन बुक माध्यम की तरह ही ली जाएंगी, छात्रों को उत्तर पुस्तिका सबमिट करने के लिए 5 दिन का समय मिलेगा.
छात्रों को मिलेगी सहूलियत
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोरोना काल में आ रहीं दिक्कतों को देखते हुए 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में सहूलियत दी जाएगी. यहां ‘प्रश्न-उत्तर’ फॉर्मेट में जानिए 12वीं की परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः 10वीं बोर्ड के अंक अमान्य! 11वीं में पसंदीदा स्ट्रीम के लिए छात्रों को देना होगी Entrance Exam
कब होगी परीक्षा?
1 से 5 जून तक परीक्षा होगी.
कहां से मिलेंगे प्रश्नपत्र?
छात्रों को प्रश्नपत्र एग्जाम सेंटर पर मिलेंगे. एग्जाम के दिन छात्रों को स्वयं आकर उन्हें लेकर जाना होगा.
उत्तर पुस्तिका कहां से मिलेगी?
उत्तर पुस्तिका भी प्रश्न पत्र के साथ ही एग्जाम सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः- कितने भोले हैं कलेक्टर साहब, अब कह रहे आवेश में आकर मारा चांटा, माफी दे दो
एग्जाम कहां से देना होगी?
प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को छात्र घर ले जाकर परीक्षा दे सकेंगे.
कितने समय में जमा करना होगा उत्तर पुस्तिका?
उत्तर लिखने के 5 दिनों के अंदर छात्रों को एग्जाम सेंटर जा कर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी.
5 दिन के बाद जमा करा सकेंगे या नहीं?
नहीं. 5 दिनों के बाद आप उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करा सकेंगे. यानी 1 जून को पश्नपत्र मिलने के बाद आपको 6 जून तक किसी भी तरह उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी.
5 दिन में जमा नहीं कराने पर क्या होगा?
5 दिन तक जिस भी विद्यार्थी ने उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कराई, उसे परीक्षा में अनुपस्थित (Absent) माना जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- शर्मनाक! कचरे की गाड़ी में शव को रख कर ले गए सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य प्रभारी पर गिरी गाज
सरकारी छूट्टी के दिन उत्तर पुस्तिका जमा कैसे करेंगे?
माशिमं ने निर्देशों में साफ तौर पर बताया कि सरकारी छूट्टी के दिन भी एग्जाम सेंटर्स खुले रहेंगे. इन दिनों में भी प्रश्न पत्र दिए और लिए जा सकेंगे.
क्या है अन्य निर्देश?
परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका स्वयं लिखेगा. उत्तर पुस्तिका के पहले पेज की पूरी जानकारी स्टूडेंट को स्वयं को देनी होगी.
उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराते समय क्या करना होगा?
उत्तर पुस्तिका जमा कराते समय छात्र द्वारा अटेंडेंस शीट (उपस्थिति पत्रक) पर हस्ताक्षर करने होंगे.
इस्तेमाल नहीं होने पर उत्तर पुस्तिका का क्या करें?
प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्र जितनी भी उत्तर पु्स्तिका ले कर जाएगा, उसे वो सब वापस लौटानी होगी. अगर किसी कॉपी में कुछ भी नहीं लिखा गया तो भी उसे वापस सेंटर में जमा कराना होगा.
यह भी पढ़ेंः- इस आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बना ली है कोरोना की ‘जादुई’ दवा? सरकार हैरान, ICMR से मांगी रिपोर्ट
डाक या कूरियर से भेज सकेंगे या नहीं?
नहीं. विद्यार्थी को खुद एग्जाम सेंटर पर जाकर आंसरशीट सबमिट करना होगी. डाक या कूरियर से भेजी गई आंसर शीट अमान्य होगी.
यह भी पढ़ेंः- बाजू में ही क्यों लगाई जाती है कोरोना वैक्सीन, किसी और जगह क्यों नहीं? मिल गया इसका जवाब
WATCH LIVE TV