नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार (23 मई) की सुबह अजीब सा कोहरा (Fog) छा गया. इसके कारण यहां दृश्यता सीमा में काफी कमी आई. इसके पीछे वजह धूल के कण रहे, जिनकी हवा में खासी सघनता हो गई थी. रविवार तड़के दिल्ली के कई हिस्सों में यह कोहरा देखा गया.
नहीं बढ़ेगा ज्यादा तापमान
दिल्ली के तापमान (Temperature) को लेकर बात करें तो आज यहां तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि होने की संभावना न के बराबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा.
Delhi: Dust shrouds parts of the national capital leading to decreased visibility.
Visuals from ITO (in pic 1), Akshardham (in pic 2) and Delhi-Noida Direct (DND) flyway (in pic 3) pic.twitter.com/ub7lu5zkQW
— ANI (@ANI) May 23, 2021
यह भी पढ़ें: Cyclone Yaas को लेकर PM Modi ने बुलाई आपात बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा
यहां हो सकती है बारिश
वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इस कारण दिल्ली को गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा में कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है, ‘अगले कुछ घंटों के दौरान रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.’