News in Brief

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कुएं में तीन लोगों के शव मिलने से हडकंप मच गया. यहां के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पहले अपने दो मासूम बच्चों का सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी और उनके शव को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद खुद का गला रेत कर कुएं में कूद गया. पुलिस ने तीनों का शव कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.  

पत्नी से हुआ था विवाद 
मामला जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर का  है. रानीपुर निवासी रहीश यादव शराब पीने का आदी था. नशे की लत की वजह से रहीश का अपनी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था. 22 मई को रहीश का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. 

कपड़े दिलाने के लिए ले गया था बाजार 
झगड़ा शांत होने के बाद रहीश अपने 12 वर्षीय पुत्र हर्ष तथा 9 वर्षीय अंश को कपड़े दिलाने की बात कह कर उन्‍हें बाजार ले गया. जब शाम तक वे नहीं लौटे तो घर वालों ने  उनकी तलाश शुरू की , लेकिन जब उनका पता नहीं चला. 

इस दौरान कुछ लोगों ने मोहल्ला लाडगंज के आगे केदारेश्वर मंदिर के कुएं के पास टूटा ईंट तथा खून के थक्के देखे. अनहोनी की आशंका पर जब उन्होंने कुएं में झांका तो रहीश और उसके दो बच्चों के शव उतराते दिखाई दिए. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या बोली पुलिस?
क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि गृह कलह से आवेश में आकर रहीश यादव ने आत्मघाती कदम उठाया. पहले अपने बच्चों को मौत के घाट उतार कर शवों को कुएं में फेंका इसके बाद स्वयं गला रेत कर कुएं में कूद गया जिससे उसकी भी मौत हो गई. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.  तीनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

VIRAL VIDEO: जंगल में मना रहे थे जन्मदिन, खाने से पहले ही केक ले उड़ा बंदर

UP Board Class-12 Exam 2021: एक महीने में परीक्षा करा दे देंगे रिजल्ट- डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

WATCH LIVE TV