कर्ण मिश्रा/जबलपुरः महिला सुरक्षा के मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति वैसे ही कुछ खास नहीं है. महिलाओं के लिए सुरक्षित राज्यों की बात करें तो प्रदेश 24वें नंबर पर है. ऐसे में कुछ अपराधी ऐसे भी हैं जो नाबालिग लड़कियों तक को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे. जबलपुर से एक मामला सामने आया, एक युवक ने स्कूली छात्रा से दोस्ती कर उससे अवैध संबंध बनाए. अब वह दोनों का अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा.
छात्रा ने पुलिस में कर दी शिकायत
आरोपी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अब छात्रा ने ओमती नगर थाने में शिकायत कर दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अवैध वसूली और पॉक्सो (Prevention of Children Under Sexual Offence) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. एसआई सतीश झारिया ने बताया कि आरोपी छात्रा के दूर का रिश्तेदार लग रहा है, जो उसे तंग कर रहा था.
यह भी पढ़ेंः- पूर्व पार्षद बोले- मुस्लिम दुकानदारों पर कार्रवाई मत करो, निगम अधिकारी ने दिया ऐसा जवाब, बौखला गए नेताजी
लड़के ने किया था प्यार का इजहार
एसआई ने बताया मोहित गुप्ता उर्फ अरिहंत छात्रा के दूर का रिश्तेदार लगता है, दोनों फोन पर बातें किया करते थे. पिछले साल मोहित ने छात्रा से प्यार का इजहार करने के बाद उसे मिलने के लिए बुलाया. 17 नवंबर 2020 को छात्रा मोहित से मिलने शिवशक्ति लॉज गई. यहां युवक ने जबरदस्ती छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया.
वीडियो दिखाकर करने लगा ब्लैकमेल
वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक उससे रुपए मांगने लगा, छात्रा ने कई बार रुपए दिए लेकिन वह फिर भी ब्लैकमेल करता रहा. तंग आकर छात्रा ने घर से मंगलसूत्र तक चोरी कर उसे दे दिया, लेकिन युवक फिर भी नहीं माना. अंत में छात्रा ने पूरी घटना परिवार में बताई, इसके बाद वे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
एसआई सतीश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, उसकी तलाश के लिए एक टीम को रवाना कर दिया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
यह भी पढ़ेंः- Video: पंचायत सचिव ने कहा था- पेशाब से कर लो सैनिटाइज, ग्रामीणों ने किया हंगामा, मांगनी पड़ी माफी
यह भी पढ़ेंः- कोरोना से डरे नहीं, बल्कि इन दो सगी बहनों से सीखिए कैसे मात देना है इस बीमारी को
WATCH LIVE TV