News in Brief

Danapur: पटना के बेउर से बड़ी खबर सामने आ रही है एलएनटी के द्वारा बनाए जा रहे नामामी गंगे के प्रोजेक्ट में लगे दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.जानकारी के अनुसार, यह मौत सिबरेज में दम घुटने के कारण हुआ है.

बताया जाता है की सीवरेज में चेंबर बनाने के दौरान काम करने के लिए मुर्शिदाबाद के रहने वाले दो कर्मचारी मो इदरिस और मो इकबाल उतरे थे लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि वह वही रह जायेंगे.
दोनों जैसे ही सीवरेज में चेंबर बनाने के लिए उतरने लगे तो दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई. मौत के बाद वहां काम कर रहे एलएनटी के सारे कर्मचारी छोड़ कर भाग खड़े हुए .

स्थानीय लोगों ने देखा तो बेउर थाना को सूचना दिया. इसके बाद बेउर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार और इंस्पेक्टर मनीष कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत जेसीबी लगाकर दोनों शवों को बाहर निकाला.

दोनों की पहचान काफी देर तक L&T के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा नहीं किया गया. बाद में उसके गांव का एक कर्मचारी मो हनिस आया तब जाकर उसकी पहचान हुई. पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें- विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनने का काम जल्द होगा शुरू: मंत्री नितिन नवीन

वहीं कर्मचारियों ने इस मामले पर अपना आक्रोश जताया है और काम के दौरान सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं होने की बात कही है. इस में सबसे बड़ी बात यह रही की जब दोनों शवों को सीवरेज खोदकर निकाला जा रहा था, तब L&T के कोई कर्मचारी नहीं आए.

हालांकि, बाद में पुलिस के दबाव में कुछ लोग जरूर पहुंचे. सीवरेज में उतरने को कोई तैयार नहीं हुआ तब ध्रुव कुमार नाम के एक शख्स ने शवों को मानवता के नाते निकाल कर बाहर किया. 

(इनपुट- इश्तियाक)