News in Brief

Jaipur: जयपुर के आमेर स्थित सीआरपीएफ 83 बटालियन का पुलिस महानिदेशक आरएएफ राधा मोहन मीणा (Radha Mohan Meena) ने दौरा किया. 

यह भी पढे़ं- 7 महीने की मासूम के साथ सड़कों पर फर्ज निभा रही Rajasthan Police की जवान नंदू पटेल

दौरे के दौरान पुलिस महानिदेशक मीणा ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली और बटालियन कैंपस के सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. 

यह भी पढे़ं- Corona बच्चों में ला रहा यह नई खतरनाक बीमारी, अंग तक बंद कर देते हैं काम करना

मीणा ने बटालियन के जवानों के रहने के लिए बनाए गए आवासों का उद्घाटन भी किया. पुलिस महा निरीक्षक मीणा ने विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित कर बटालियन के जवानों से रूबरू हुए. जवानों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने हेतु आश्वस्त किया. वर्तमान में चल रही विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बारे में जागृत किया. 

कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी 
कोविड-19 के बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइनों का सख्ती से पालन करने, हमेशा मास्क पहनकर रहने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने,और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने हेतु प्रेरित किया. इसके अलावा मीणा ने कोविड-19 हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जागरूक कर आग्रह किया कि सभी कार्मिक टीकाकरण करवाएं तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण हेतु जागरूक करें. केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

ये लोग भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राधा मोहन मीणा पुलिस महानिदेशक आरएएफ, प्रवीण कुमार सिंह कमांडेंट 83 बटालियन, सुरेश सिंह पायल द्वितीय कमान अधिकारी सहित अधिकारी गण, जवान उपस्थित रहे.