News in Brief

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वनडे आर टी-20 इंटनेशनल में काफी नाम कमाया लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में मौका न मिलने की वजह से आज भी निराश हैं.

पुराने सेलेक्टर्स पर बरसे युवी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) खुद को नजरअंदाज करने और रेग्यूलर तौर पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलने का मौका नहीं देने के लिए अपने जमाने के टीम मैनेजमेंट (Team Management) की आलोचना की है.

यह भी पढ़ें- युवराज की एक्स-गर्लफ्रेंड्स की पूरी लिस्ट, इन बॉलीवुड हसीनाओं के साथ रहे अफेयर्स
 

ट्वीट के जरिए छलका दर्द

भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक क्रिकेट वेबसाइट विजडन इंडिया (Wisden India) के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, शायद अगले जन्म में! मैं 7 साल के लिए 12वां आदमी नहीं था.

फैंस की पसंद युवराज सिंह

विजडन इंडिया (Wisden India) ने अपने फालोअर्स से पूछा था कि वो उस खिलाड़ी का नाम बताएं, जो उनकी नजर में और अधिक टेस्ट मैच खेल सकता था. इसके जवाब में फालोअर्स ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम लिया था.

युवराज का टेस्ट करियर

विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर नाम कमाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 9 साल में 40 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक भी अपने खाते में दर्ज किए.