नई दिल्ली: इनटरनेशल क्रिकेटर्स जब अपने करियर के टॉप मुकाम पर होते हैं तो उसकी झोली में दौतल की बरसात होती है, लेकिन रिटारमेंट के बाद उनकी जिंदगी पहले की तरह नहीं रहती. खिलाड़ियों को अपना गुजरा करने के लिए कई दूसरे काम करने होते हैं. कई प्लेयर्स संन्यास के बाद आर्थिक तंगी का शिकार होते हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
मुश्किल हुई जिंदगी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने साल 2017 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रिटारमेंट के बाद वो बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें अपना गुजारा करने के लिए कारपेंटर का काम करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- युवराज की एक्स-गर्लफ्रेंड्स की पूरी लिस्ट, इन बॉलीवुड हसीनाओं के साथ रहे अफेयर्स
कारपेंटर बने डोहर्टी
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Australian Cricketers’ Association) अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) कारपेंट्री का काम सीखते हुए नजर आ रहे हैं.
Test bowler turned carpenter
Xavier Doherty took some time to find what was right for him following his retirement from cricket, but he’s now building his future with an apprenticeship in carpentry.#NationalCareersWeek pic.twitter.com/iYRq2m39jt
— Australian Cricketers’ Association (@ACA_Players) May 18, 2021
वर्ल्ड कप जीत चुके हैं
जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने साल 2010 में इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2015 में वो आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, हालांकि फाइनल में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई थी.
‘रिटारमेंट के बाद किए कई काम’
जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने कहा कि कि जब उन्होंने क्रिकेट का अलविदा कहा था तब उन्होंने सोचा नहीं था कि वो आगे करने वाले हैं. शुरुआत के 12 महीने तक तो उन्हें जो भी काम मिला उन्होंने वही किया. इस कड़ी में उन्होंने तहत लैंडस्केपिंग,ऑफिस वर्क और कुछ क्रिकेट रिलेटेड काम भी किया.
‘मिली आर्थिक मदद’
जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) ने फिर कारपेंटर बनने का काम सीखा और उनकी तीन-चौथाई ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. डोहर्टी बोले, ‘जब क्रिकेट पूरा हो जाता है तो आपको मालूम होता है कि अब पैसे कैसे आएंगे. दिमाग में बातें चलती हैं कि आगे क्या होगा. जिंदगी कैसी रहेगी. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ट्रांजिशन मैनेजर कार्ला ने फोन पर मदद की. इसके साथ ही पढ़ाई-लिखाई के लिए भी पैसे मिले. इससे आर्थिक सहायता मिली और मेरा खर्चा भी कुछ कम हो गया.’