ढाका: बांग्लादेश में आतंकवाद निरोधक पुलिस ने संसद पर हमले की योजना बनाने और इसमें अन्य लोगों को शामिल होने के लिए उकसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम के सदस्य अबु साकिब (22) और कट्टरपंथी अली हसन ओसामा के तौर पर की गई है.

फेसबुक पर बनाया खास ग्रुप

शुरुआती जांच के अनुसार, साकिब ने एक फेसबुक समूह की शुरुआत की और संसद भवन पर हमले के लिए हर किसी से एक तलवार और इस्लामिक झंडे के साथ आने की अपील की. यह जानकारी ‘बीडीन्यूज24’ की खबर में दी गई है. बहरहाल, किसी ने भी उसके आग्रह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई.

पांच मई को ही युवक हुआ गिरफ्तार

खबर में आतंकवाद निरोधक इकाई के उपायुक्त सैफुल इस्लाम के हवाले से बताया गया कि कॉलेज के छात्र साकिब को पांच मई को संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किया गया. उस पर तलवार और काला झंडा रखने के आरोप लगाए गए हैं. खबर में बताया गया कि ओसामा को छह मई को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उसके बारे में कोई ब्यौरा मुहैया नहीं कराया.