Banswara: बांसवाड़ा जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर स्थित पाड़ीकला गांव में देर शाम को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गया.
वहां पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार को बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. वहीं, पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
वहीं, आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक सालिया गांव निवासी डूंगर पिता नाथजी पटेल है, जो कल शाम को बड़ोदिया गांव से बाइक से अपने गांव सालिया जा रहा था, तभी पाड़ीकला के पास यह हादसा हुआ. महेंद्र सिंह जांच अधिकारी सदर थाना ने बताया कि यह कल देर शाम को पाड़ीकला गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिसमें 50 वर्षीय डूंगर पिता नाथजी पटेल की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
Reporter- Ajay Ojha
यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें