Hanumangarh: जिले की श्री खुशालदास यूनिवर्सिटी (Shri Khushal Das University) ने कोरोना (Corona) के इस संकट काल में अभिनव पहल करते हुए बेटी के जन्मदिन पर कोरोना संक्रमण (Corona infection) से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें- मिसाल: Corona मृतकों के शवों को अपनी पिकअप से मोक्षधाम पहुंचा रहे Sardarshahar के ये युवा
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन दिनेश जुनेजा ने प्रख्यात हास्य कलाकार ख्याली सहारण के साथ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को पत्र सौंपा, साथ ही चेयरमैन जुनेजा ने युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए एक लाख की सहायता राशि का चेक भी जिला कलेक्टर को सौंपा.
यह भी पढ़ें- Gajsinghpur में अब नहीं होगी Oxygen की कमी, NRI भामाशाह दे रहे निःशुल्क सेवा
गौरतलब है कि एसकेडी यूनिवर्सिटी पूर्व में भी सामाजिक सरोकार निभाने के लिए जानी जाती रही है. इसी कड़ी में चेयरमैन दिनेश जुनेजा (Dinesh Juneja) की बेटी माही के जन्मदिन के अवसर पर कोरोना संकट के इस दौर में पिता ने बेटी को कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा देने के संकल्प का उपहार दिया.
जरूरतमंद अभावों के चलते शिक्षा से वंचित न रहने पाए
चेयरमैन जुनेजा ने बताया कि यूनिवर्सिटी हर समय संकट में लोगों के साथ खड़ी है किसी भी अन्य सहायता के लिए भी यूनिवर्सिटी प्रशासन पीछे नहीं हटेगा. ये यूनिवर्सिटी का एक प्रयास मात्र है कि कोई भी जरूरतमंद अभावों के चलते शिक्षा से वंचित न रहने पाए. जिला कलेक्टर को सौंपे पत्र में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिन विद्यार्थियों के पिता या अभिभावक का देवलोक गमन हो चुका है, ऐसे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय चेयरपर्सन की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन विशेष बैठक में निर्णय लिया गया है कि भविष्य में उनके द्वारा चयनित पाठ्यक्रम पर निर्धारित विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों से फीस नहीं लेगा और वे जब तक विश्वविद्यालय में पढना चाहें, निशुल्क व्यवस्था रहेगी.
वैक्सीनेशन की भी अपील की
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जिला प्रशासन से इस सम्बंध में जानकारी भी मांगी है ताकि ऐसे बच्चों को सूचित करवा उन तक लाभ पहुंचाया जा सके. इसी के साथ चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए किए जाने वाले वैक्सीनेशन के लिए आमजन से सहयोग की अपील की थी, जिसके तहत यूनिवर्सिटी ने 1 लाख का सहयोग जिला कलेक्टर के माध्यम से कोविड-19 सहायता कोष के लिए भी दिया.
जमकर हो रही तारीफ
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने यूनिवर्सिटी की ओर से किए जाने वाले इस सहयोग के लिए यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने कोरोना से मृत्यु होने वालों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा करके समाज में एक अच्छा अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. इससे जिले के अन्य भामाशाह व समाजसेवी भी सहयोग करने को लेकर प्रेरित होंगे.
Reporter- Manish Sharma