News in Brief

Alwar: अलवर नगर परिषद (Alwar City Council) के करीब दस पार्षद अपने अपने क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर मनु मार्ग जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां पर पार्षदों ने मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढे़ं- Alwar: नगर परिषद के चेयरमैन के वॉर्ड में ही पानी के लिए जूझ रही जनता, कोई सुनवाई नहीं

पार्षद नेहा गुप्ता (Neha Gupta) ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या को एक साल हो गए लेकिन जलदाय विभाग ने आज तक पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय में चक्कर लगा चुके हैं.

यह भी पढे़ं- Alwar: ‘आश्वासन’ के जरिए बुझाई जा रही पानी की प्यास! बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक परेशान

उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार (State government) कोविड को लेकर कह रही है कि बार-बार साबुन से हाथों को धोएं लेकिन जब पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा तो हाथों को कहा से धोएं. पानी की समस्या को लेकर वार्ड का हर व्यक्ति परेशान है. पानी की समस्या को लेकर लोग सुबह-सुबह घर पर आते हैं. ऐसे में लोगों को क्या जवाब दें. पार्षद की जलदाय विभाग अधिकारी सुनते नहीं है.

वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही 
गर्मी के मौसम में पानी की आवश्यकता तो हर चीज में पड़ती है. जलदाय विभाग की ओर से कहा गया था कि दो दिन में एक बार पानी की सप्लाई दी जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी दो दिन की बात तो बहुत दूर की है. वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है. 

क्या कहना है कांग्रेस के पार्षद का
वहीं, कांग्रेस के पार्षद नारायण साईं वाल ने बताया कि हर वार्ड में आज काफी समस्या पानी की है. पानी की समस्या को लेकर काफी बार जलदाय विभाग कार्यालय में आकर पानी की समस्या को अवगत करा चुके हैं. उसके बावजूद पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है.

Reporter- JUGAL GANDHI