Munger: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी तारापुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने खंड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र का दौरा किया. इसके अलावा उन्होंने खड़गपुर अनुमंडलीय अस्तपताल में एक मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया.
दरअसल, तारापुर प्रखंड के खुदिया और लौना गांव के ग्रामीण कोविड 19 वैक्सीन को लेकर काफी ज्यादा भयग्रस्त थे. जिसको लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इन गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कि वो कोरोना वैक्सीन जरूर ले, इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं है. ये सब अफवाह है. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने से कुछ लोगों को शुरूआती दो दिन बुखार आता है और कुछ लोगों को बुखार नहीं आता है. इस टीके का कोई भी साइडइफेक्ट्स नहीं है. आप लोग जरुर कोरोना का टिका लगवाएं.
ये भी पढ़ें- अररिया: पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खोल नाले में कूदा चोर, सीवर खोदकर खोज रहे अधिकारी
उन्होंने आगे कहा कि सरकार जिले के सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए ऑक्सीजन कंटेनर या ऑक्सीजन प्लांट स्लेंडर की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. ताकि लोगों को ऑक्सीजन की कमी न हो.
(इनपुट: प्रशांत कुमार)