News in Brief

मनोज जैन/उज्जैन: कोरोना संकट के बीच 60 डॉक्टरों की टीम मिलकर कई कोरोना संक्रमित मरीजों का घर बैठे ही इलाज कर रही है. खास बात ये है कि ये डॉक्टर्स देशभर में हर क्षेत्र के मरीजों का ऑनलाइन इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर्स की ये टीम भी देशभर के 60 युवा एमबीबीएस डॉक्टर्स से मिलकर बनी है. जो 9 भाषाओं में अलग-अलग समय कोरोना पेशेंट को परामर्श दे रहे हैं. अब तक 2180 मरीज इनसे परामर्श ले चुके हैं.

उज्जैन के डॉक्टर का है ये आइडिया
ये आइडिया उज्जैन के डॉक्टर राहत पटेल का है, जो फिलहाल भोपाल के एक अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह कोरोना की चपेट में आ गए थे और जब वह घर में आइसोलेट थे उस वक्त उनके दिमाग में ये विचार आया. उनको लगा कि इस कोरोना काल में वैसे ही देश मेडिकल सुविधा से झूझ रहा है ऐसे में घर बैठे या अपने-अपने जगह से मरीजों को सेवा दी जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें-अब रेल के कोच में रहेंगे कोरोना के मरीज, आइसोलेशन के लिए जबलपुर के इस स्टेशन पर खड़ी की गई ट्रेन

ऐसे बनाई टीम
डॉक्टर राहत का कहना है कि उन्होंने  27 अप्रेल को अपने डॉ. दोस्तों को फोन लगाना शुरू किया. जिसके बाद उनके दोस्त डॉक्टरों ने भी अपने जानकार डॉक्टरों से बात की और 60 डॉक्टरों की टीम बना डाली.

इस टीम के डॉक्टर्स अपने-अपने मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर लोगों को मुफ्त में परामर्श दे रहे हैं. खास बात ये है कि हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी, कन्नड़, तमिल, सहित कुल 9 भाषाओं के ये डॉक्टर मुफ्त में लोगों की सेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट, अंतिम संस्कार प्रक्रिया का भी हो रहा अपमान

ये डॉक्टर दे रहे सुबह 6 बजे से निशुल्क सेवा

डॉक्टर राहत पटेल उज्जैन, समय : सुबह 6 से 8 बजे तक. भाषा : हिंदी व अंग्रेजी. मोबाइल- 9425916599
डॉक्टर चित्रा गुरुग्राम हरियाणा, समय : शाम 5 से 8 बजे तक. भाषा : हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी. संपर्क- 8816055114
डॉक्टर सिद्धार्थ मिश्रा मुंबई, समय : सुबह 8 से 10 बजे तक. भाषा : हिंदी और इंग्लिश. संपर्क- 7976019014
डॉक्टर नुपूर दिल्ली, समय : दोपहर 2 से 3 बजे तक. भाषा : हिंदी, इग्लिश,मराठी व कन्नड़. संपर्क- 8657422089
डॉक्टर प्रियंका पाटिल जलोन महाराष्ट्र, समय : दोपहर 2 से 4 बजे तक. भाषा: मराठी.
डॉक्टर मीनल हाड़ा तमिलनाडु, समय : दोपहर 3 से 4 बजे तक. भाषा : तमिल.

Watch LIVE TV-