नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कम ऑक्युपेंसी के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने लंबी दूरी की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों की सूची इस प्रकार है..
1. ट्रेन नं. 02001 हबीबगंज-नई दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
2. ट्रेन नं. 02005 नई दिल्ली-कालका प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
3. ट्रेन नं. 02011 नई दिल्ली-कालका प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
4. ट्रेन नं. 02013 नई दिल्ली-अमृतसर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
5. ट्रेन नं. 02017 नई दिल्ली- देहरादून प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
6. ट्रेन नं. 02029 नई दिल्ली-अमृतसर (गुरुवार के अतिरिक्त) दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
7. ट्रेन नं. 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
8. ट्रेन नं. 02045 नई दिल्ली- चंडीगढ़ (बुधवार के अतिरिक्त) दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
9. ट्रेन नं. 02055 नई दिल्ली- देहरादून प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक
10. ट्रेन नं. 02056 देहरादून-नई दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
11. ट्रेन नं. 02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
12. ट्रेन नं. 02058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक
13. ट्रेन नं. 02263 पुणे-निजामुद्दीन मंगलवार, शुक्रवार दिनांक 11.05.2021 से आगामी आदेश तक
14. ट्रेन नं. 02264 निजामुद्दीन-पुणे सोमवार, गुरुवार दिनांक 10.05.2021 से आगामी आदेश तक
15. ट्रेन नं. 02265 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी मंगलवार, शुक्रवार, रविवार दिनांक 09.05.2021 से आगामी आदेश तक
ट्रेनों के फेरे भी किए कम
रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे भी कम करने का निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी. उसके मुताबिक- सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की कम संख्या को देखते हुए और अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों के फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है-
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की कम संख्या को देखते हुए एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों के फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार हैः- pic.twitter.com/rEbhmfz2SB
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 5, 2021
WATCH LIVE TV