Patna: राज्य में कोरोना की लहर से जनता काफी ज्यादा परेशान है. इसी बीच राज्य में लोग चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने भी दस्तक दे दी है. इस तूफान में बिहार 7 लोग मर गए है जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, बिहार सरकार ने लोगों से आपदा प्रबंधन द्वारा जारी नियमों के पालन का अनुरोध किया है.
चक्रवाती तूफान ‘यास’ की वजह से दरभंगा 1 में, बांका में 1, मुंगेर में 1, बेगूसराय में 1, गया में 1, भोजपुर में 1 और पटना में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. इधर, लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है.
इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अविलम्ब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया है . इसके अलावा इस तूफान की वजह से बेगूसराय के चार, बांका के एक और गया के एक व्यक्ति घायल भी हो गया है. जिसके को लेकर भी CM नीतीश सरकार ने निर्देश देते हुए कहा है कि घायलों का इलाज कराया जाये.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मृत पीड़ित सभी परिवार दिया जाएंगे 4 लाख रुपए: मंत्री सुमित कुमार सिंह
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय घर से बाहर न निकले. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. सरकार इस कठिन समय में भी लोगों के साथ हैं.