News in Brief

Jaipur: राजस्थान में एक बार फिर से मनरेगा और ग्रामीण विकास की योजनाओं का काम शुरू किया जाएगा. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रमिकों को राहत दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने मनरेगा (MNREGA) और दूसरी योजनाओं पर ब्रेक लगाया था लेकिन अब इन योजनाओं को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है.

उजालों के साथ खाद्य सामग्री उपयोग न करने की सलाह
राज्य सरकार महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यों को फिर से शुरू करेगी. नई गाइडलाइन के अनुसार, औजारों के साथ खाद्य सामग्री, अन्य सामग्री का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई है. विभाग के सचिव केके पाठक ने समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं जिला कलेक्टर को निर्देश दिया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत व्यक्तिगत लाभ की श्रेणी के कार्यों को 17 मई से शुरू किया गया था. 

ये भी पढ़ें-Covid-19: बड़ी मददगार साबित हो रही 181 Helpline, 350 कार्मिक करते समस्या का निवारण!

10 श्रमिक ही नियोजित हों
सामुदायिक विकास के कार्यों को भी प्रारंभ किया जाए. उन्होंने बताया कि यह प्रयास किया जाए कि लाभार्थी के स्वयं के परिवार सहित उस कार्य पर अधिकतम 10 श्रमिक नियोजित हों. उन्होंने बताया कि सामुदायिक कार्यों पर भी व्यक्तिगत कार्यों के समान 10 श्रमिकों को ही नियोजित किया जाएगा.

ऐसे कार्यस्थल जहां पर सामुदायिक कार्य में एक कार्य पर 20 श्रमिक नियोजित किए जाने हैं, वहां उन्हें दो भागों में विभक्त कर दिया जाए ताकि दोनों का एक-दूसरे से किसी प्रकार संपर्क न रहे.

ये भी पढ़ें-CM Gehlot का बड़ा बयान, सभी के लिए हो Vaccine का इंतजाम, नहीं तो हालात होंगे बदतर