News in Brief

Jaipur: राजस्थान में भी अब कोविड के बाद मधुमेह से ग्रसित लोगों में ‘ब्लैक फंगस’ (Black Fungus) बीमारी का प्रकोप देखने में आ रहा है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने संक्रमण में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी कर दिए हैं.

RMSCL के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस बीमारी के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसके इलाज में काम में आने वाली दवा लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी की आपूर्ति के लिए सीमित निविदा आमंत्रित कर संबंधित फर्म को क्रयोदश जारी कर दिए गए है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

परीक्षण के बाद मिलेगी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा
भारत सरकार द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित 2 डीजी दवा तथा रोश फार्मा की एंटीबॉडी कॉकटेल दवा जो कैसेरिविमैब व इम्डेविमैब का कॉकटेल है, जो कोविड-19 के उपचार के लिए मंजूरी दी है. आरएमएससीएल द्वारा एसएमएस हॉस्पिटल की विशेषज्ञ समिति द्वारा इसका परीक्षण करवाने के बाद दवाएं उपलब्ध होते ही इनकी मरीजों के उपचार के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दवा किट के लिए भी क्रयादेश जारी
राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य के प्रत्येक निवासी के घर पर कोरोना औषधि किट उपलब्ध कराया जाना है. इस किट में शामिल औषधियों Azithromycin, Paracetamol, Levocetirizine, Zinc Sulphate & Ascorbic Acid के आवश्यकतानुसार क्रय के लिए अल्प अवधि सीमित बोली के माध्यम से फर्मों से साप्ताहिक आपूर्ति के लिए प्रस्ताव लिए जाकर दरें निर्धारित कर क्रयादेश जारी कर दिए गए है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा

केंद्र सरकार द्वारा 11 मई को जारी आवंटन अनुसार राजस्थान राज्य को टोसिलीजूमेब इंजेक्शन 80 एमजी की 2,185 मात्रा आवंटित की गई है. उक्त औषधि लिए भी 14 मई को आपूर्ति के लिए क्रयादेश जारी कर दिए गए हैं. यही नहीं, कोविड-19 की तीसरी लहर में छोटे बच्चों के संक्रमण की संभावना को देखते हुए उनके उपचार में काम आने वाली दवाओं की आपूर्ति के लिए भी क्रयादेश जारी कर दिए गए हैं.