ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रास्ते को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान गोलियां भी चलीं. जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला?
मामला ग्रेटर नोएडा के चौरोली गांव का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां सगे चचेरे भाई रामवीर और ओमवीर के पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चले. आरोप है कि ओमवीर के पक्ष के लोगों ने रामवीर और उसके बेटे आशिक (20 साल) के ऊपर गोली चलाई. जिसके चलते रामवीर के बेटे की मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल है. वहीं, तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
भारी पुलिस बल मौके के लिए रवाना
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि दूसरे पिता-पुत्र पर फायरिंग हुई. जिसमें बेटे की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दूसरे पक्ष के महिलाओं और अन्य लोग भी घायल हैं. मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
WATCH LIVE TV