News in Brief

Patna: बिहार में सड़कों और पुलों का बड़े पैमाने पर निर्माण नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों में से एक है. पिछले पंद्रह सालों में सूबे में रिकॉर्ड संख्या में पुल और सड़कें बनी हैं. नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग को ये टास्क दिया है कि राज्य के किसी भी हिस्से से लोग पांच घंटे में पटना पहुंच सके, ऐसी सड़क व यातायात की व्यवस्था होनी चाहिए. 

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन फिलहाल इसी जिम्मेदारी पर काम कर रहे हैं. लॉकडाउन और विपरीत हालात के बावजूद नितिन नवीन  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार बैठक कर रहे हैं.

प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की जा रही है. आज मगध प्रमंडल के  विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर योजनाओं की समीक्षा नितिन नवीन ने की है.नितिन नवीन ने ये भरोसा भी दिलाया है कि सूबे में जाम से निपटने के लिए कहीं भी सड़क बनाने की जरूरत हुई या पुल बनाने की मांग हुई तो इसे पूरा किया जाएगा.

मंत्री के मुताबिक, भागलपुर में गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु के समानांतर जल्द ही पुल बनाने का काम शुरू होगा. लॉकडाउन के बाद इसकी उम्मीद है कि काम शुरू हो. नितिन नवीन ने ये भी कहा कि भागलपुर में जाम रहता है लिहाजा एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने भागलपुर के लोगों को शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए यह फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें- बिहार: धन्यवाद व नसीहत से मांझी NDA में फंसा रहे पेंच! सहनी से मुलाकात कर बढ़ाई CM नीतीश की ‘मुसीबत’

उन्होंने कहा कि ऐसा होने के बाद आप जल्द ही देखेंगे कि शहर में जाम नहीं लगेगा. इसके साथ ही मंत्री ने भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत भागलपुर और बांका जिले में भी बड़े पैमाने पर सड़क परियोजना पूरी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि इन जिलों में पेंडिंग योजना पर काम शुरू किए जाने के अलावा नई योजना को भी प्रारंभ किया जाएगा.नितिन नवीन ने कहा कि पटना में ही गंगा पर एक और ब्रिज बनाया जाएगा. पटना में रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण या दूसरी समस्या जल्द सुलझा ली जाएंगी.