News in Brief

Saharsa: सहरसा में एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. घटना सदर थाना क्षेत्र की है. आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्रा अपने घर से थोड़ी दूर एक सहेली के घर से मुंडन कार्यक्रम में शरीक होकर अकेले अपने घर लौट रही थी. 

बताया जाता है जब पीड़िता अपने घर लौट रही थी इसी बीच मुख्य आरोपी उपेंद्र यादव ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जबरन नाबालिग छात्रा को आल्टो कार में बिठा लिया. इसके बाद आरोपियों ने कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह पर ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच एक आरोपी को पकड़कर लिया और पुलिस को सौंप दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी ब्रजनंदन महतो ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच छानबीन की पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी का गंजी, अंडर गारमेंट्स और चप्पल बरामद किया है.

पुलिस ने बलात्कार का मुख्य आरोपी उपेंद्र यादव सहित एक अन्य आरोपी हाशिम नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव का संजय जायसवाल पर तंज, कहा-MBBS डिग्री असली है तो मरीजों का इलाज कीजिए

फिलहाल महिला थाना में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस पूरे मामले पर हेडक्वार्टर डीएसपी ब्रजनंदन महतो ने जानकारी देते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

(इनपुट- विशाल कुमार)