Patna: बक्सर के जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिलने के बाद राज्य की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल सा आ गया है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. जिसके बाद सुशील मोदी ने राहुल गांधी को लेकर ट्वीटर पर एक के बाद एक ट्वीट किये हैं.
राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा का नंगा नाच और किसान के नाम पर जारी प्रायोजित आंदोलन में शामिल महिला से सामूहिक बलात्कार दिखाई नहीं देता।
कांग्रेस को प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले अपना चश्मा बदलना चाहिए।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 11, 2021
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा का नंगा नाच और किसान के नाम पर जारी प्रायोजित आंदोलन में शामिल महिला से सामूहिक बलात्कार दिखाई नहीं देता. कांग्रेस को प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने से पहले अपना चश्मा बदलना चाहिए.’
पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में भी जिस कांग्रेस को जनता ने नकार दिया और जो दल लोकसभा चुनाव में हार के बाद दो साल से नया पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं खोज पाया, वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पीड़ितों की सेवा के लिए नहीं, केवल लाश पर राजनीति के मौके खोजने में लगा है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 11, 2021
उन्होंने आगे ट्वीट कर के लिखा कि पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में भी जिस कांग्रेस को जनता ने नकार दिया और जो दल लोकसभा चुनाव में हार के बाद दो साल से नया पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं खोज पाया, वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पीड़ितों की सेवा के लिए नहीं, केवल लाश पर राजनीति के मौके खोजने में लगा है.
यदि राहुल गांधी का चश्मा ठीक होता, तो वे कम से कम असम और पुडुचेरी के नये मुख्यमंत्रियों को बधाई देते और बंगाल में कांग्रेस के सफाये पर दुखी होने के बजाय टीएमसी की वापसी पर खुश नहीं होते।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 11, 2021
उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि यदि राहुल गांधी का चश्मा ठीक होता, तो वे कम से कम असम और पुडुचेरी के नये मुख्यमंत्रियों को बधाई देते और बंगाल में कांग्रेस के सफाये पर दुखी होने के बजाय टीएमसी की वापसी पर खुश नहीं होते.
बिहार की जनता की ओर से हमनेे आशा प्रकट की इनके नेतृत्व में एक राज्य में विकास की निरंतरता बनी रहेगी और दूसरे राज्य को ऐसा प्रबल विपक्ष मिलेगा, जो माँ, माटी, मानुष को हिंसा, भ्रष्टाचार और धार्मिक पक्षपात करने वाली ममता सरकार से बचाने के लिए संघर्ष करेगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 11, 2021
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार की जनता की ओर से हमनेे आशा प्रकट की इनके नेतृत्व में एक राज्य में विकास की निरंतरता बनी रहेगी और दूसरे राज्य को ऐसा प्रबल विपक्ष मिलेगा, जो माँ, माटी, मानुष को हिंसा, भ्रष्टाचार और धार्मिक पक्षपात करने वाली ममता सरकार से बचाने के लिए संघर्ष करेगा.
ये भी पढ़ें: जेल में जाने से पहले पप्पू यादव ने बताया जान का खतरा, कहा-सड़क पर उतरें तेजस्वी
असम में भाजपा सत्ता में लौटी, पश्चिम बंगाल में पार्टी ने 3 के अंक से लंबी छलांग लगा कर 77 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल किया, वहां लंबे समय तक सत्ता में रहे कांग्रेस तथा वाम दलों का सफाया हो गया और पुडुचेरी में भाजपा एनडीए सरकार में शामिल हुई।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 11, 2021
NDA की जीत को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि असम में भाजपा सत्ता में लौटी, पश्चिम बंगाल में पार्टी ने 3 के अंक से लंबी छलांग लगा कर 77 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल किया, वहां लंबे समय तक सत्ता में रहे कांग्रेस तथा वाम दलों का सफाया हो गया और पुडुचेरी में भाजपा एनडीए सरकार में शामिल हुई.