News in Brief

Bharatpur: भरतपुर के आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) के इलाज की अब दिल्ली तक सराहना हो रही है. राजस्थान से सटी देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में रहने वाली नैना गुप्ता राजस्थान के इस सरकारी अस्पताल सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को कोविड के इलाज के दौरान बेहतर इंतजाम करने के लिए ना सिर्फ बधाई दी बल्कि उनको दूसरा जीवन देने के लिये राजस्थान की बेहतर स्वस्थ्य सेवाओं के लिए आभार जताया है.

एक महीना एक दिन तक कोविड से लड़ाई लड़कर जीतने पर नैना गुप्ता ने कहा कि इस सरकारी अस्पताल ने उसे दूसरा जीवन दिया है. यही नहीं, नैना गुप्ता ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाने वाले मंत्री भजनलाल जाटव सहित अस्पताल के चिकित्सक सहित नर्सिंग स्टाफ़ सब का धन्यवाद दिया है. सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वापिस स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर जो खुशी थी वह साफ उसके चेहरे पर दिखाई दे रही थी.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों ने लिखी सफलता की नई कहानी, महिला के अंडाशय से निकाली 6 किलो की गांठ

दरअसल, एक महीने पहले दिल्ली के रोहिणी निवासी नैना गुप्ता को कोरोना हुआ और जब वह इलाज के लिए पहुंची तो काफी भटकने के बाद भी दिल्ली के किसी में अस्पताल में उसे बेड, ऑक्सीजन और इलाज नहीं मिला. यही नहीं, कोविड के इलाज के लिए उसने यूपी के नोएड़ा, हापुड़ का भी रूख किया.

इस बीच, उसका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता गया और 40 पर पहुंच गया. घरवालों को लगने लगा कि उनकी जान कैसे बचाई जाए? तो उनको किसी ने कहा की राजस्थान के भरतपुर चले जाओ वहां पर बेहतर इलाज, दवाई, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था हो सकती है.

इस पर मरीज नैना गुप्ता के बेटे ने अपने किसी दोस्त के जरिए राज्य मंत्री भजन लाल जाटव से संपर्क किया और व्यथा बतायी तो मंत्री भजनलाल जाटव ने डॉक्टर से संपर्क कर उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, जब नैना गुप्ता का ऑक्सीजन लेवल 35 रह गया था तो डॉक्टर भी उस वक्त मरीज की स्थिति को देखकर हैरान थे. लेकिन हार न मानी और मरीज का इलाज जारी रखा.

इस बीच, नैना गुप्ता को सभी आवश्यक दवाई चाहे वह रेमडेसिविर इंजेक्शन हो या ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य दवाइयां सभी समय पर मुफ्त में मिली और एक महीने एक दिन के बाद उसकी तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को उसे अस्पताल से पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी व कोविड यूनिट इंचार्ज डॉ मुकेश गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए दिल्ली के रवाना किया तो वह बेहद खुश नजर आई. इस दौरान नैना गुप्ता बार-बार हाथ जोड़कर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को धन्यवाद देती नजर आई.

अस्पताल में भर्ती करवाने वाले मंत्री भजन लाल जाटव तथा अस्पताल के सफाई कर्मचारी से लेकर पीएमओ तक आभार व्यक्त करने लगी. छुट्टी के बाद नैना गुप्ता के चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और नैना बार-बार राज्य सरकार के व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रही थी और कहा कि इस अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने मुझे नया जीवन दिया है जिसका उपकार कभी नहीं भूलूंगी. नैना की छुट्टी के समय पूरा अस्पताल प्रशासन मौजूद रहा.

इस दौरान अस्पताल की पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले हर कोविड मरीज को स्वस्थ्य कर घर भेजने के लिए उनकी टीम काम कर रही है. नैना गुप्ता भले ही दिल्ली से हों लेकिन यहां बिना किसी भेदभाव के मरीजों को इलाज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Corona की दूसर लहर में किस उम्र के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित! पढ़ें पूरी Report

वहीं, कोविड यूनिट इंचार्ज डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि मरीज की हिम्मत कोविड से लड़ाई जीतने में बेहद अहम रोल अदा करती हैं. नैना गुप्ता कई बार पॉजिटिव फिर नेगेटिव और फिर पॉजिटिव हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी और इलाज में सहयोग के साथ यह जंग जीत गई.

(इनपुट-देवेंद्र सिंह)