Bharatpur: कोरोना अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. भरतपुर में आई एक रिपोर्ट ने स्वस्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की बेचेनी बढ़ा दी है जिसके तहत जनवरी से लेकर अब तक कुल 946 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सर्वाधिक 612 मामले मई महीने के हैं, जो सब को परेशान कर रहे हैं.
भरतपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर के चलते बीते 22 दिनों के अंदर जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के 612 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसी बीच, खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित सभी बच्चे होम आइसोलेट हैं और वहीं घरों पर ही उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के कोरोना संक्रमित होने को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है व अस्पतालों में पूरी तैयारी कर ली है जहां ऑक्सीजन सहित सभी प्रकार सुविधा स्थापित कर दी है.
ये भी पढ़ें-Corona की दूसर लहर में किस उम्र के लोग हुए सबसे ज्यादा प्रभावित! पढ़ें पूरी Report
जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में एक मई से 22 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, 612 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम की है. विभाग ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व ,अस्पताल में वार्ड व ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्थाएं स्थापित कर दी है. हालांकि, अभी तक कोरोना के चलते एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है जबकि विगत 22 दिनों में कोरोना से 78 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कस ली है और पूरे जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित वार्ड अच्छी तरह से स्थापित किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, तीसरी लहर बच्चों को अपना शिकार ज्यादा बनाएगी इसलिए बच्चों की देखरेख के लिए व उनको समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-Corona Update: राजस्थान में 4,414 नए संक्रमित मामले, 103 लोगों ने गंवाई जान
(इनपुट-देवेंद्र सिंह)