पणजी: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौतों के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पाबंदियां भी बढ़ाई जा रही हैं. इसी दिशा में गोवा सरकार (Goa Government) ने भी पूरे राज्य में कर्फ्यू (Curfew) लगाने का फैसला किया है. यह कर्फ्यू आज से शुरू होकर 24 मई तक जारी रहेगा.
इतनी देर के लिए खुलेंगी दुकानें
कर्फ्यू के दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को जारी रखने की छूट दी है. इसके तहत किराने की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी. वहीं सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रेस्तरां भी खुले रहेंगे, लेकिन रेस्तरां से केवल खाना ले जाने की अनुमति होगी. लोग वहां बैठकर भोजन नहीं कर सकेंगे.
State-level curfew imposed in Goa from today till May 24; essential services allowed
Grocery shops allowed to remain open from 7am-1pm, restaurant takeaway orders allowed from 7am- 7pm
Visuals from Panaji pic.twitter.com/0ExbN2M9I6
— ANI (@ANI) May 9, 2021
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में होगी शराब की Home delivery, रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
कल सामने आए थे 3,751 नए मामले
गोवा में कल 3,751 नए COVID-19 मामले सामने आए थे. इन्हीं 24 घंटों में 55 लोगों की मौत भी हुई थी. वहीं 3,025 मरीज ठीक हुए थे. राज्य में अब तक कुल 1,16,213 मामले और 1,612 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. साथ ही कुल 82,214 इस बीमारी से उबर चुके हैं. अभी यहां कोरोना वायरस के 32,387 सक्रिय मामले हैं.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों को देखकर कई राज्यों ने हाल ही में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इनमें केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश आदि शामिल हैं.