News in Brief

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने संकेत दिया है कि अगर उनकी टीम इस साल एशेज क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह कप्तानी से विदा ले लेंगे. उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अगला कप्तान बनाए जाने की भी हिमायत की.

सीजन की शुरुआत में सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से 36 वर्ष के पेन (Tim Paine) पर कप्तानी से हटने का दबाव है. वहीं स्मिथ (Steve Smith) 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे.

स्मिथ हो सकते हैं अगले कप्तान

पेन (Tim Paine) ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं फैसले नहीं लेता लेकिन मैंने जितना वक्त स्टीव की कप्तानी में खेला, वह शानदार था. वह तकनीक का धनी है’.

उन्होंने कहा, ‘वह बहुत कुछ मेरी तरह ही है. उसे काफी कम उम्र में कप्तानी सौंपी गई, जिसके लिए वह तैयार नहीं था. लेकिन जब तक मैं आया, वह परिपक्व हो गया था. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका वाली घटना (गेंद से छेड़खानी) हो गई. लेकिन मैं उसे अगला कप्तान बनाए जाने का समर्थक हूं’.

कप्तानी छोड़ सकते हैं पेन! 

पेन  (Tim Paine)ने संकेत दिए हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस साल एशेज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पद छोड़ देंगे.

उन्होंने कहा, ‘कम से कम अगले छह टेस्ट तक तो हूं. मुझे लगेगा कि समय सही है और हम एशेज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर देते हैं तो वह जाने का सही समय होगा’.