News in Brief

Patna: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बिहार सरकार किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए ऑक्सीजन और ट्रांसपोर्ट की खेप भेजी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार हेतु केंद्र सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य उपकरणों की अधिप्राप्ति हो रही है. भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 7 हजार 900 ऑक्सीजन नेजल ट्यूब, 1900 ऑक्सीजन मास्क, 750 ह्युमिडी फायर एवं 30 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर पटना पहुंचा. 

उन्होंने आगे कहा कि  इससे कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार में सहयोग मिलेगा. उक्त उपकरणों को शीघ्र ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जायेगा, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो सके.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना को लेकर शुरू हुई ‘बेशर्म’ पॉलिटिक्स! जमकर हुए वार-पलटवार

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आगामी किसी भी लड़ाई की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों को मंगाकर राज्य के अस्पतालों में भेजा जा रहा है. इसके अलावा राज्य में लगातार संक्रमण का पाॅजिटीविटी रेट घट रहा है और घट कर यह 4.2 फीसदी पर आ गया है.

सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना मरीजों के उपचार और कोरोना से बचाव को लेकर हर स्तर पर काम कर रही है. साथ ही लोगों के सहयोग एवं जागरूकता से स्वास्थ्य विभाग कोरोना को मात देने की दिशा में सफल हो रहा है. इस कारण जहां संक्रमण दर कम हो रहा है, वहीं रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार तक रिकवरी रेट लगभग 91.00 फीसदी तक पहुंच चुका है इसलिए लोगों से अपील है कि वे लाॅकडाउन के नियम का पालन करें और राज्य को कोरोना मुक्त बनाने में सहभागी बनें.