Jaipur : कोरोना महामारी (Coronavirus) में भी घूसखोरी कम नहीं हो पा रही है, लेकिन आपदा में अवसर ढूंढने वाले सभी घूसखोर सावधान रहें, क्योंकि ऐसे सभी लोग एसीबी की रडार पर है. राजस्थान ACB (Rajasthan ACB) के डीजी बीएल सोनी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए यह बात कही है.
यह भी पढ़ें- Hemaram Choudhary के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़, की जा रही मनाने की कोशिश!
उन्होंने बताया कि एसीबी ने 1 मार्च से लेकर अब तक घूसखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जो लोग कोरोना जैसी आपदा के वक़्त भी अवसर ढूंढ घूसखोरी कर रहे थे उन्हें ACB ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
भ्र्ष्टाचार के खिलाफ राजस्थान ACB का अभियान जारी है. डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में इस साल कई ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई हैं. राजस्थान ACB ने अप्रैल, 2021 में 28 ट्रैप किए हैं. जबकि अप्रैल, 2020 में केवल 1 ट्रैप हुआ था. अप्रैल, 2019 में केवल 16 ट्रैप (ACB Trap) किए गए थे. 30 अप्रैल तक 2021 में, ACB द्वारा रिकॉर्ड 130 ट्रैप किए गए. जबकि 2020 में इसी अवधि में 50 ट्रैप और 2019 में 79 ट्रैप किए गए.
इस साल 30 अप्रैल तक, आय से अधिक संपत्ति के चार मामले, 7 मुकदमे पद के दुरुपयोग के दर्ज किए गए. इस साल एसीबी राजस्थान द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कुल 141 मामले दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें- Congress के गुड़ामालानी विधायक Hemaram Choudhary ने दिया इस्तीफा, जानें बड़ी वजह