Latehar: बाप और बेटे का रिश्ता पूरी हमेशा से ही बड़ा मजबूत माना जाता है. लेकिन झारखंड के लातेहार में एक पिता ने इस रिश्ते की गरिमा को तार-तार कर दिया है. उसने शक में अपने बेटे की ही हत्या कर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम गांव निवासी राजू पाना भगत ने अपने चार माह के बच्चे को कीटनाशक दवा देकर जान मार दिया है. उसे अपनी पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध संबंध होने का शक था. जिस वजह से उसने बच्चे को की हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच कर दी. बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने आरोपी के बहन के घर पर छापेमारी की. जहां पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने खत्म की मानवता! मृतक के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, ग्रामीणों ने ठेले से पहुंचाया श्मशान घाट
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे लातेहार जेल भेज दिया है. इस घटना के आसपास के लोगों में काफी ज्यादा डरे हुए हैं. वहीं, बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल है.
(इनपुट: संजीव कुमार)