News in Brief

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रभाव के चलते खेल जगत पर भी काफी भारी असर पड़ा है. आईपीएल (IPL) जैसी बड़ी लीग कोरोना के चलते रोक दी गईं. जिसके बाद खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने लोगों को मजे लेने का एक नया मौका दे दिया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस से भिड़े नीशम

अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर जेम्स निशम (James Neesham) ने इस बार एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस से भी खूब मजाक किया. इस कीवी ऑलराउंडर ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता हैं कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है.’ नीशम के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस शेहर सिनवारी (Sehar Shinwari) ने लिखा, ‘जिम्मी आई लव यू.’ 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात 

ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस यहीं नहीं थमी. इसके बाद इस एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट कर नीशम (James Neesham) से मजे लिए. इस एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिम्मी क्या तुम भविष्य में मेरे बच्चों के पिता बनना पसंद करोगे.’ अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने दो फनी इमोजी भी लगाए. सिनवारी (Sehar Shinwari) के इस ट्वीट के बाद नीशम ने उन्हें एक बार फिर जवाब दिया. इस बार नीशम ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि इमोजी लगाने की कोई जरूरत नहीं थी.’ 

 

मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर नीशम 

जेम्स नीशम (James Neesham) अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं. वो अक्सर साथी खिलाड़ियों को ट्रोल करने का एक मौका भी सोशल मीडिया पर नहीं छोड़ते हैं. नीशम को इस बार पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी टीम में शामिल किया था. नीशम ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सिर्फ एक मैच खेला था.