Pakur: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र पचईबेड़ा रसिकटोला के बहियार मे एक प्रेमी युगल के शव को पेड़ से लटका हुआ पाया गया है.
पचईबेड़ा गांव से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर 15 वर्षीय मिनू मरांडी और 17 वर्षीय शिवलाल किस्कू के शव को कटहल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलने पर महेशपुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा सह दलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने दी स्वीकृति, रसोइयों-सह-सहायिकाओं के मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी
वहीं, इस संबंध में मृत लड़की के भाई ने बताया कि बीते शनिवार को घर पर विवाह था और मृत नाबालिग लड़की बाजार घूमने के बहाने घर से निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की जिसके बाद हमें ये सूचना मिली.
इधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच मे जुटी गई है. यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
घटना को लेकर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोनों के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
(इनपुट- सोहन प्रमाणिक)